-
Advertisement
Himachal : कुल्लू में चार मंजिला भवन के एक कमरे में लगी आग, 82 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक घर में आग लगने से कमरे में सो रहा बुजुर्ग जिंदा जल (Burnt Alive) गया है। बुजुर्ग कमरे में अकेला ही सो रहा था। मामला देर रात करीब अढाई बजे कुल्लू जिला के बजौरा का है। यहां एक चार मंजिला भवन के एक कमरे में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आग से कमरे में सो रहा 82 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने कमरे में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि मौके पर दमकल विभाग (Fire department) को बुलाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : Dharamshala : स्टोर रूम में सिगरेट से भड़की आग, खनियारा निवासी जिंदा जला
मिली जानकारी के अनुसार 82 वर्षीय ढाले राम पुत्र संगत राम कमरे में अकेला सो रहा था। परिजन मकान के अन्य कमरों में थे। इस दौरान देर रात अचानक कमरे में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता बुजुर्ग (Elderly Man) की मौत हो चुकी थी। आगजनी में करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी कुल्लू दुर्गा सिंह ने कहा कि रात करीब ढाई बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसने से मौत हुई है।