-
Advertisement
बिलासपुरः मंत्री का चल रहा था भाषण और विधायक, पूर्व MLA मोबाइल पर दिखे व्यस्त
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) में आज 72वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच बिलासपुर (Bilaspur) का जिला स्तरीय कार्यक्रम चर्चा में आ गया। कार्यक्रम क्यों चर्चा में आया हम आपको बताते हैं। हालांकि, यह कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन चर्चा का विषय तब बना जब मुख्यातिथि भाषण दे रहीं थीं और उसको सुनने की जगह दिग्गज नेता मोबाइल (Mobile) पर व्यस्त दिखे। बता दें कि बिलासपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी बतौर मुख्यातिथि पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें: Republic Day पर फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ा नाहन, देशभक्ति की जगाई अलख
जब वह भाषण दे रहीं थी तो मंच पर प्रथम पंक्ति में बैठे माननीय मोबाइल फोन पर व्यस्त नजर आ रहे थे। इसको लोगों ने ना केवल मोबाइल में कैद किया, बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पोस्ट डाल दी। प्रथम पंक्ति में बैठे विधायक जेआर कटवाल, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी मोबाइल में व्यस्त दिखाई दिया। लोगों में चर्चा है कि मंत्री के संबोधन पर ध्यान देने के जगह ये लोग मोबाइल पर व्यस्त रहे। बात दें कि 26 जनवरी 2018 को भी ऐसा ही वाक्य हमीरपुर में हुआ था, उसमें तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी, उस कार्यक्रम की भी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।