-
Advertisement
#Corona_Update: हिमाचल में 309 रह गई एक्टिव केस की संख्या, आज अब तक 16 नए मामले
शिमला। हिमाचल में बुधवार शाम तक 16 नए कोरोना (Corona)मामले सामने आए हैं। जबकि 68 कोरोना संक्रमित (Corona infected) लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। राहत की बात यह है कि दो दिनों में कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,273 है। जबकि आज तक 55,987 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस (Active Case) की बात करें तो प्रदेश में इस समय 309 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मौजूद हैं। वहीं 961 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें :- #Corona_Update : हिमाचल में आज 12 नए कोरोना मामले, 59 हुए ठीक
हिमाचल में आज सामने आए मामलों में मंडी से 8, कुल्लू से 4, हमीरपुर से 2 और कांगड़ा से 2 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसी तरह से ठीक होने वालों में सिरमौर जिला से 23, सोलन से 10, शिमला से 9, हमीरपुर से 9, कांगड़ा से 6, ऊना से 3, किन्नौर से 2, चंबा से 2, बिलासपुर से 2, कुल्लू और मंडी से एक एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।