-
Advertisement
Snowy Owl -130 साल के बाद पहली बार देखा गया बर्फीला उल्लू, देखने के लिए उमड़ रही भीड़
130 साल के बाद पहली बार देखा गया (Snowy Owl) बर्फीला उल्लू, जी ऐसा हुआ है। न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क (New York’s Central Park) में ये उल्लू पिछली एक सदी में नहीं देखा गया। पता चलते ही इस स्नो आउल की एक झलक पाने के लिए बर्ड वॉचर्स पार्क में पहुंचे। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि (First Seen After 130 Years) 130 साल के बाद सेंट्रल पार्क में स्नो आउल देखा गया। स्नो आउल आर्कटिक टुंड्रा में पाए जाते हैं, सर्दियों के दौरान दक्षिण की ओर पलायन करते हैं। इन्हें अधिकतर लांग आईलैंड या समुद्र तटों पर देखा जाता है। अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में ऑर्निथोलॉजी विभाग (Department of Ornithology at the American Museum of Natural History) के कलेक्शन मैनेजर पॉल स्वीट के मुताबिक सेंट्रल पार्क में स्नो आउल आखिरी बारी 1890 से भी पहले दिखाई दिया था।
यह भी पढ़ें: Viral Video : इस बच्चे ने हवा में दिखाई ऐसी कलाबाजियां, देखते रह गए लोग
A magnificent snowy owl is in NYC!
Central Park welcomes hundreds of bird species each year, and today our birding community spotted a real treat at North Meadow ballfield—this beautiful snowy owl.
Feel inspired? Check out our Birding Guide for tips: https://t.co/OWOg4WZ8d0 https://t.co/KwCz9mcMkb
— Central Park (@CentralParkNYC) January 27, 2021
स्नो आउल के बारे में पता चलते ही सेंट्रल पार्क में इसे देखने के लिए लोग उमड़ रहे हैं। लोग इस स्नो आउल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे हैं। न्यूयार्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पाक्र्स एंड रिक्रिएशन ने भी उसकी सेफ्टी के लिए ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि, स्नो आउल प्राइवेसी पसंद करते हैं,उन्हें दूरबीन से देखा जाता है, इसलिए उनसे दूरी बनाकर रखे। लिनियायन सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्क (Linnaean Society of New York) ने भी बर्ड वाचर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है,जिसके मुताबिक उचित दूरी बनाए रखें,उसके आसपास शोर ना मचाए।