-
Advertisement

#Uttarakhand जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के हाथी की करंट लगने से मौत
रामनगर। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) की गौजानी में एक हाथी की मौत ( Elephant Death) हो गई। हाथ की मौत करंट (Electricity current) लगने से हुई है। ये हादसा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की कॉर्बेट की बिजरानी (Bijrani) सीमा के पास हुआ है। हाथी की मौत खेतों के लिए लगाई गई बिजली की तार से करंट लगने से हुई है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि हाथी सूंड से बिजली के तार को खींचने की कोशिश कर रहा था, जिस कारण उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: #Nepal ने भारतीयों के लिए खोली सीमाएं, कोरोना के कारण 23 मार्च बंद किए गए थे #Border
बताया जा रहा है कि किसान ने अपने खेत में सुरक्षा के लिए बिजली का बल्ब लगाया था। इसी के लिए उसने अपने खेतों तक बिजली की तार भी पहुंचाई थी। इसी तार से हाथी को करंट लगा था। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि ये वही हाथी था जिसे शनिवार शाम के समय वन कर्मचारी और अन्य लोग चोरपानी से जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि हाथी की मौत जिम कॉर्बेट की बिजरानी सीमा से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है।
गौरतलब हो कि इससे पहले सात जनवरी की कालाढूंगी मार्ग पर भाखड़ा पुल के पास मौत हो गई थी। दरअसल भाखड़ा पुल के पास एक कार और बाघ की जोरदार टक्कर हो गई थी। इसके बाद बाघ की मौत हो गई थी। वन विभाग की टीम ने मौके से ही एक कार भी बरामद की थी। क्षतिग्रस्त कार के हिस्से में बाघ के बाल चिपके हुए थे। बाघ की उम्र करीब 12 साल थी और उसका वजन करीब 100 किलोग्राम था। बाघ के मुंह पर चोट के निशान भी थे।