-
Advertisement
Himachal: फार्मा कंपनी ने खोले रोजगार के द्वार, 26 पदों के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
नाहन। हिमाचल में देश की मल्टीनेशनल कंपनियों ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। नाहन में फार्मा कंपनी 26 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए रोजगार कार्यालय नाहन में साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। यह साक्षात्कार 10 फरवरी, 2021 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मैसर्ज सन फार्मा प्राइवेट लिमिटिड कंपनी (Sun Pharma Private Limited Company) में 26 आईटीआई / डी फार्मेसी के अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।
यह भी पढ़ें: Himachal : यहां टूर डिजाइनर के 45 पदों पर होगी भर्ती, 5 तक करें आवेदन
मैसर्ज सन फार्मा में Capsule Compression के 07 पद, Cartonator Machine के 07 पद, Coating के 09 पद, Blister packing के 03 पदों पर भर्ती की जानी है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को 13500 रुपये न्यूनतम मासिक वेतन (Monthly Salary) दिया जाएगा। जबकि अधिकतम वेतन अभ्यार्थी के अनुभव के आधार पर तय होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम अनुभव 3 वर्ष होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को साक्षात्कार के दिन अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी साथ लेकर आनी होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group