-
Advertisement
राज्यपाल दत्तात्रेय ने लिया बर्फ का आनंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार सुबह से भारी बर्फबारी हो सही है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी जम कर बर्फ गिरी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ( Governor Bandaru Dattatreya) ने राजभवन परिसर में बर्फ का आनंद लिया। उन्होंने इन यादकर पलों को राजभवन स्टॉफ के साथ बिताया।
राज्यपाल ने कहा कि कुदरत का यह तोहफा निश्चित तौर पर सकारात्मक ऊर्जा देता है। मौसम की यह बर्फबारी ( snowfall) बागवानों के लिये खाद का काम करेगी और आने वाले समय में अच्छी फसल की उम्मीद के लिए सहायक होगी। राज्यपाल ने कहा कि मौसम की इस बर्फबारी से गर्मियों में पानी की कमी भी नहीं रहेगी। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं।