-
Advertisement
रिटायर फौजी का गांव वालों ने किया जबरदस्त स्वागत, जमीन पर नहीं रखने दिए पैर
नई दिल्ली। सीमा पर देश और देशवासियों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना ( Indian Army) के जवानों का हर कोई सम्मान करता है। सभी उनके बलिदान को समझते हैं लेकिन उनके प्रति आभार और सम्मान प्रकट करने का मौका हर किसी को नहीं मिलता। मध्य प्रदेश के नीमच जिले ( Neemuch district of Madhya Pradesh)में ऐसा कुछ सामने आया है जिसे देखकर आप भी गर्व से कहेंगे कि हम इस देश के वासी हैं। यहां पर एक फौजी रिटायर होकर लौटा तो गांव लोगों ने उसके पैर जमीन पर नहीं पड़ने दिए और जमीन अपने हथेलियां बिछा दीं।
यह भी पढ़ें: Video : सरकारी स्कूल के मास्टर का हुआ ट्रांसफर तो गांववालों ने धोए पैर, कंधे पर उठाकर दी विदाई
मामला नीमच जिले के जीरन गांव का है। नायक विजय बी सिंह 17 साल बाद सेना से रिटायर( Retired) होकर घर लौटे तो गांव वालों ने बड़े जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। स्वागत से खुश होकर नायक विजय बी सिंह ने कहा-यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है। आज मैं सेना को 17 साल और 26 दिन तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गया। जब मैं यहां आया तो उन्होंने मुझे अपना पैर जमीन पर भी रखने नहीं दिया। वे मुझे आशीर्वाद दिलाने के लिए मंदिर भी ले गए।’
विजय सिंह 3 जनवरी 2004 को भारतीय सेना में शामिल हुए थे और बंगलूरू में प्रशिक्षित हुए। वह जम्मू और कश्मीर, कारगिल, लेह लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जयपुर और बीकानेर में तैनात रहे। विजय अब सेना में जाने की चाह रखने वाले गांव के युवाओं को ट्रेनिंग देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस उद्देश्य के लिए एक ‘सैनिक पाठशाला’ शुरू की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जीरन गांव के 60 लोग सेना में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस उद्देश्य के लिए एक ‘सैनिक पाठशाला’ शुरू की है ताकि उनके जैसे और युवा भी देश की सेवा कर सकें।