-
Advertisement
Himachal में Bank Robbery का प्रयास, ग्रिल तोड़ यूको बैंक में घुसे चोर दबोचे
संगड़ाह। हिमाचल के सिरमौर जिला में बैंक डकैती (Bank Robbery) का मामला सामने आया है। हालांकि स्थानीय लोगों को समय रहते इसकी भनक लग गई और उन्होंने चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह में यूको बैंक (UCO Bank) की शाखा में देर रात चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए थे, लेकिन इसी बीच लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सहायता कक्ष से मात्र 20 मीटर की दूरी पर मौजूद यूको बैंक में चोर बीती रात करीब अढ़ाई बजे पिछली तरफ की खिड़की व ग्रिलें तोड़ कर अंदर घुसे। बैंक में दाखिल होते ही चोरों ने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे तथा अलार्म अथवा हूटर के कनेक्शन काट दिए। इसी बीच बैंक में हुई तोड़फोड़ की आवाज से बैंक के साथ रहने वाले एक व्यक्ति की नींद खुल गई और उसने आसपास के लोगों को इक्ट्ठे कर बैंक के पास पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Himachal : सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, गई जान
चोरों को इसकी भनक लगते ही वह मौके से भाग निकले, लेकिन लोगों ने उनमें से दो चोरों को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। रविवार अल सुबह करीब तीन बजे के पुलिस बैंक में पहुंची। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने नाइटवीजन कैमरे सहित 5 सीसीटीवी कैमरों तथा अलार्म के कनेक्शन काटे हैं। हालांकि वह स्ट्रांग रूम (Strong room) अथवा कैश तक नहीं पंहुच सके। सेंधमारी के एक आरोपी के पिता मूलत: हरियाणा के रहने वाले हैं। जबकि दबोचा गया दूसरा आरोपी नाबालिग बताया रहा है और वह संगड़ाह का ही रहने वाला है। रविवार दोपहर बाद डीएसपी संगड़ाह ने भी बैंक में पहुंचकर मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। उधर, डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि एक आरोपी पैन कार्ड के मुताबिक बालिग है। मगर उसका स्कूल व जन्मतिथि प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही उम्र की पुष्टि हो सकेगी। जबकि दूसरा नाबालिग है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group