-
Advertisement
बिलासपुर में धू-धू जला ट्रक
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के करोट में चलते ट्रक (Truck) में आग लग गई। समय रहते चालक ने कूदकर जान बचाई। चालक बागा से भगेरी क्लिंकर लेकर गया हुआ था। जब चालक वापस आ रहा था तो करोट के पास ट्रक में अचानक आग (Fire) लग गई। आग लगने के बाद चालक समय रहते ट्रक से कूद गया। चालक (Driver) के कूदने के बाद ट्रक धू-धू कर जल गया। अगर चालक समय रहते कूदा नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पूरी तरह से जल गया है जिससे काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur : चलते ट्रक के खुल गए टायर, सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को रौंदा
बिलासपुर में चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान pic.twitter.com/kQBrIU4hs9
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) February 7, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group