-
Advertisement
हिना फिल्म की पाकिस्तानी अदाकार जेबा बख्तियार भी Rajiv Kapoor के निधन से दुखी
फिल्म अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन से बॉलीवुड गमगीन है। कपूर खानदान ने अपने कुछ महीनों के अंतराल में अपने दूसरे सदस्य को खोया है। अब पकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार (Pakistani Actress Jeba Bakhtiar) ने राजीव कपूर के निधन (Death) पर दुख जताया है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी अदाकारा जेबा हिंदी फिल्म हिना (Hindi Movie Heena) में काम किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी थे। इस फिल्म के जरिए जेबा बख्तियार ने डेब्यू (Jeba Bakhtiar Debut) किया था। एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान जेबा बख्तियार ने कहा कि मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है। मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। मैं रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के संपर्क में हूं। वो कुछ सालों से ही अपनी मां और भाई-बहनों को खो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: राम तेरी गंगा मैली के हीरो और ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन
जेबा बख्तियार ने बेवसाइट को बताया कि वो राजीव कपूर के सीधे संपर्क में नहीं थीं, लेकिन उनके बारे में रणधीर कपूर (डब्बू) से पूछती थी तो वो कहते थे कि राजीव भी ठीक है। 1991 में फिल्म हीना की शूटिंग की यादें साझा करते हुए जेबा बख्तियार ने कहा कि राजीव कपूर को सभी चिम्पू नाम से बुलाते थे। बकौल जेबा, वह काफी संवेदनशील और दयालु थे। हिना के दौरान हमने काफी समय साथ बिताया और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था। गौरतलब हो कि जेबा बख्तियार को राज कपूर की खोज बताया जाता है।