-
Advertisement
म्यांमार में तख्तापलट करने वाली Military पर अमेरिका के नए प्रतिबंध
म्यांमार में तख्तापलट करने वाली सेना पर अमेरिका ने नए प्रतिबंध (New restrictions on the Army) लगा दिए हैं। ये कदम म्यांमार (Myanmar) के सैन्य प्रशासन द्वारा अमेरिका की बात नहीं माने जाने के बाद उठाया गया है। इससे पहले बाइडेन प्रशासन ने कई बार म्यांमार की नेता आंग सान सूकी (Aung San Suu Kyi) सहित गिरफ्तार सभी नेताओं को रिहा करने और लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को पुनः सत्ता लौटाने की अपील की थी। सेना ने इस पर गौर नहीं फरमाया,इसके बाद अमेरिका ने उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए।
यह भी पढ़ें: म्यांमार में तख्तापलट-आंग सान सू की-राष्ट्रपति हिरासत में, सेना ने अपने हाथ ली देश की कमान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)ने कहा है कि वह कार्यकारी आदेश जारी कर रहे हैं, जिसमें म्यांमार के जनरल अमेरिका में एक अरब डॉलर की संपत्ति का उपयोग नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। बाइडेन ने इसके साथ ही एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि म्यांमार की सेना को तुरंत सत्ता छोड देनी चाहिए और देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये आदेश हमें तख्तापलट करने वाले सैन्य नेताओं,उनके व्यावसायिक हितों और परिवार के करीबी सदस्यों पर तुरंत प्रतिबंध को मंजूरी देने में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि इस आदेश से अमेरिकी संपत्तियों से म्यांमार के सैन्य नेताओं (Myanmar’s military leaders) को मिलने वाले लाभ को फ्रीज किया जा सकेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले दिनों में और भी फैसले लिए जाएंगे। इस बीच,म्यांमार में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।