-
Advertisement
क्या है कोरोना का कैंट वेरिएंट ?
ब्रिटेन के केंट क्षेत्र में पहली बार पाया जाने वाला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट दुनियाभर में चिंता का विषय बन गया है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा है कि कोरोना का यह केंट वेरिएंट ब्रिटेन के अलावा पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। ब्रिटेन के जेनेटिक सर्विलांस प्रोग्राम के प्रमुख ने दावा किया कि कोरोना वायरस का नया वेरियंट केंट पूरी दुनिया में फैलेगा और इससे कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की लड़ाई कम से कम एक दशक तक चलेगी। बता दें कि यूके वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। यह 50 से अधिक देशों में दस्तक दे चुका है।