-
Advertisement
रिज पर उड़ान मेला
शिमला। राजधानी के रिज पर पदमदेव परिसर में नाबार्ड ( NABARD)की ओर से तीन दिवसीय उड़ान मेला ( udaan fair) शुरु हुआ। इस मेले में हिमाचल प्रदेश के 21 स्वयं सहायता समूह तथा कृषक उत्पादक संगठन भाग ले रहे हैं। नाबार्ड द्वारा की जा रही इस पहल का लाभ प्रदेश के ग्रामीणों के अतिरिक्त शिमला व इसके आस-पास के खरीददारों को हो रहा है, जिससे पर्यटकों व अन्य को हिमाचल की संस्कृति से जुड़ने तथा ग्रामीणों द्वारा तैयार पारम्परिक स्थानीय उत्पादों को खरीदने का अवसर मिलता है। वर्ष 2018 में नाबार्ड ग्रामीण उत्पाद मेला आयोजित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं कृषक उत्पादक संगठनों को उत्पाद बेचने तथा खरीदने का अवसर प्रदान किया गया था।