-
Advertisement
Ex Boyfriend के लिए पहले की चाय ऑर्डर-फिर डिलीवरी ब्वॉय से बोली, सीधे मुंह पर दे मारना-Video देखें
चीन में एक लडकी ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड (Ex Boyfriend) से बदला लेने के लिए क्या तरकीब निकाली आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे। बाकायदा इसका गवाह वो वीडियो है,जो हम आपको इस रिपोर्ट के साथ दिखाएंगे। लडकी ने पहले तो अपने एक्सब्वायफ्रेंड के लिए (Ordered Tea Online) ऑनलाइन चाय ऑर्डर की और जैसे ही चाय आई तो उसने डिलीवरी ब्वायको सीधे मुंह पर दे मारने को कह डाला। डिलीवरी ब्वाय ने भी कुछ ऐसा ही किया, इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें :- Ex Boyfriend को आखिरी बार गले लगाने के लिए जब दुल्हन ने मांगी दूल्हे से इजाजत, देखें Video
ओरिएंटल डेली के मुताबिक चीन (China)के शांगडोंग की लडकी (Girl)ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड के लिए चाय का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। ग्लोब न्यूज इनसाइडर द्वारा उपलब्ध करवाए गए अनुवाद के मुताबिक लड़की ने डिलीवरी ब्वाय (Delivery Boy) से कहा कि उसको अच्छे से ट्रीट करने की जरूरत नहीं है, बस जाओ और उसके चेहरे पर चाय फेंक दो। हालांकि, डिलीवरी ब्वाय ने ऐसा कर दिया,लेकिन बाद में वह माफी मांगता भी नजर आया। बताया जा रहा है कि ये वाक्या पिछले महीने का है,लेकिन इसका वीडियो (Video Viral) अभी वायरल हुआ है।