-
Advertisement
BKU किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा-अब हल क्रांति होगी, पार्लियामेंट में चलाएंगे ट्रैक्टर
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर अभी भी किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है। किसानों के साथ राजनीतिक दल भी खुलकर सामने आ रहे हैं। इस बीच राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक और बयान दिया है। बीकेयू के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो अब हल क्रांति की जाएगी। राकेश टिकैत ने दोटूक कहा है कि अबकी बार हल क्रांति की जाएगी और किसान पार्लियामेंट (Parliament) में हल चलाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा है कि अभी सरकार कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस नहीं लेती तो किसान पार्लियामेंट में जाकर ट्रैक्टर (Tractor) चलाएंगे।
यह भी पढ़ें :- Rihanna-Greta के सपोर्ट पर बोले राकेश टिकैत, समर्थन ठीक है पर मैं उन्हें नहीं जानता
@किसान पंचायत ग्रामीण मिनी स्टेडियम मौनी बाबा आश्रम किरावली ( आगरा ) pic.twitter.com/B3JC0sNbNA
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) February 24, 2021
इसके सात ही राकैश टिकैत ने कहा कि मुझे पता है कि इसके बाद मुझे 12-13 साल की जेल होगी, लेकिन अगर मैं कैद रहूंगा तो कम से कम किसान तो आजाद हो जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान पार्लियामेंट जाएंगे और वहां ट्रैक्टर चलाएंगे। जेल करने को लेकर जब राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि जेल कब होगी। जेल इस साल होगी अगले साल होगी या पांच सास बाद। कृषि कानूनों को लेकर फिलहाल बातचीत बंद हो चुकी है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार से बातचीत में हम देरी नहीं कर रहे हैं। यह देरी सरकार की ओर से ही की जा रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो तैयार हैं कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों पर बात करे। बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हमने तय किया है कि किसान अब लुटेगा नहीं।
आंदोलन से बीएम सिंह के अलग होने पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने जवाब दिया। राकेश टिकैत ने कहा कि जो कृषि कानूनों के खिलाफ इस लड़ाई को बीच में छोड़कर भाग गए, उन्हें जनता बताएगी। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पार्लियामेंट जाएंगे और वहां पार्क में गेहूं-मक्का बीजेंगे। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट के पार्के में ट्रैक्टर पक्का चलाएंगे और सिर्फ सड़क को ही छोड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि संसद की फुलवारी में अब फसल पैदा होगी।