-
Advertisement
High Court ने एडवोकेट के खिलाफ दर्ज FIR की खारिज- जाने पूरा मामला
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने मुख्यतः धरना प्रदर्शन व नारेबाजी तथा इस वजह से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने संबंधी आरोपों को लेकर दर्ज एफआईआर (FIR) को खारिज करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण जुलूस निकालना व नारे लगाना भारत के संविधान के तहत ना कोई अपराध है और ना ही हो सकता है। न्यायाधीश अनूप चिटकारा ने अधिवक्ता (Advocate) अनु तुली आज़टा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 147, 147, 149, 353, 504, और 506 के तहत दायर प्राथमिकी को खारिज करते हुए यह कहा। प्रार्थी के अनुसार 19 जुलाई 2019 को बालूगंज में एकत्रित होकर वकील शिमला बस अड्डे (Shimla Bus Stand) की ओर से प्रतिबंधित मार्ग चौड़ा मैदान होते हुए जिला न्यायालय परिसर चक्कर जाने के लिए छूट की मांग कर रहे थे और उन्हें उक्त मार्ग से जाने पर रोकने का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: अपने ही परिजनों द्वारा युवती को बंधक बनाए जाने के मामले में High Court के आदेश
पुलिस ने आंदोलन को दबाने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक मनगढ़ंत प्राथमिकी दर्ज की और पुलिस ने प्रार्थी को भी एक आरोपी बनाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार बालूगंज बाजार में बड़ी संख्या में वकील इकट्ठे हुए थे और वे अपने वाहनों को प्रतिबंधित सड़क के माध्यम से बिना रोकटोक जाने की मांग कर रहे थे, जबकि उनके पास ऐसा करने के लिए कोई वैध परमिट नहीं था। एसएचओ (SHO) बालूगंज ने जब वकीलों को प्रतिबंधित सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए परमिट दिखाने के लिए कहा तो वकील आक्रामक हो गए और दोनों पक्षों में छुटपुट झड़प भी हुई। इसके बाद वकीलों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई और प्रार्थी को भी उसमें नामित किया गया था, जो मौके पर मौजूद थी। मामले से जुड़े रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर कोर्ट ने पाया कि प्राथमिकी में प्रार्थी की भूमिका का उल्लेख नहीं किया गया है। कोर्ट (Court) ने कहा कि प्रार्थी को एक अभियुक्त के रूप में नामित करना कानून की प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग है। यदि प्रार्थी के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने की अनुमति दी जाती है तो यह न्याय के विरुद्ध होगा।