-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सुंदरनगर पुलिस दे रही मास्क पहनने की हिदायत
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona infection) के बढ़ते प्रकोप को लेकर इसकी रोकथाम के लिए पुलिस( Police) लोगों को जागरूक कर रही है। इसके तहत डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 ( Chandigarh-Manali NH ) पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहन चालकों को मास्क ( Mask)पहनकर वाहन चलाने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस टीम ने एल्को सेंसर के माध्यम से वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर चेकिंग भी की गई।
यह भी पढ़ें: Himachal : शौचालय में मिला प्रवासी का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
पुलिस टीम ने बसों को रोककर अंदर बैठी सवारियों को मास्क पहनकर ही सफर करने की हिदायत दी गई।डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत ने कहा कि ट्रैफिक चेकिंग को लेकर पुलिस द्वारा विशेष नाकाबंदी की गई है। इस नाकाबंदी के दौरान लोगों कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।