-
Advertisement
ये हैं दिल्ली के सबसे बड़े मोमो, एक बार चखना तो बनता है
चाइनीज फूड में मोमो तो काफी लोगों को पसंद होगा। अगर आपका फेवरेट चाइनीज फूड भी मोमो (Momo) है तो आपके लिए बढ़िया खबर है। आप जहां भी देखो एक न एक मोमो का स्टॉल आपको जरूर मिलेगा। मॉल हो या पार्क आपको हर जगह मोमोज बड़ी आसानी से मिल जाएंगे और लोगों को खाने में भी काफी पसंद होते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली (Delhi) का अनोखा मोमो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: मां-बेटे ने की कमाल की जुगलबंदी, ये क्यूट वीडियो देख आप भी मुस्कुरा देंगे
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
दिल्ली के वेस्ट पटेल नगर में Indie Momo नाम का रेस्टोरेंट ‘दिल्ली के सबसे बड़े मोमो’ को बेचने का दावा कर रहा है और इसे देखकर भी ऐसा ही लग रहा है। 10 मोमोज के बराबर, यह जंबो मोमो (Jumbo Momo) हर मोमो प्रेमी का फेवरेट हो सकता है। यह जंबो मोमो अब तक का दिल्ली का सबसे बड़ा मोमो है। इसे तीन चीजें सब्जी, पनीर और चिकन भरकर बनाया जाता है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें –
फैमिली और यंगस्टर्स इस मोमो को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों के बीच इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। Indie Momo के मालिक ने बताया कि वेज मोमो की कीमत है 120 रुपए, पनीर मोमो 150 रुपए और चिकन मोमो की कीमत है 170 रुपए। इस जंबो मोमो के साथ ये 4 तरह की चटनी भी सर्व करते हैं। अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और मोमोज आपके फेवरेट हैं, तो जरूर ट्राई करें दिल्ली का सबसे बड़ा मोमो।