-
Advertisement
बच्चों की स्कूल फीस यूं भरें किस्तों में
कोविड-19 का प्रकोप फिर से बढ रहा है,देश ने आज वर्ल्ड में नया रिकॉर्ड कायम किया है। स्कूल जाने वाले बच्चों के पेरेंट्स परेशान हैं। नौकरी का भरोसा ज्यादा है नहीं, स्कूल हैं कि अपनी फीस बराबर वसूल करने पर तुले हुए हैं। ऐसे में अपने उपभोक्ताओं को परेशानी से कुछ राहत देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन को आसान किस्तों में बदलने की सुविधा लेकर आया है। इसके तहत ग्राहक पचास हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के ट्रांजैक्शन को मासिक किस्तों में बदल सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करना होगा। उपभोक्ताओं को इससे फायदा ये होगा कि वे महंगी चीजों को भी आसानी से खरीद सकेंगे। बैंक इस सुविधा को अपनी तरह की पहली सुविधा बता रहा है। कोई भी उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ पांच लाख रुपए तक के ट्रांजैक्शन तक ही ले सकता है।