-
Advertisement

हवा में उड़कर मुंह धोने का ये खतरनाक तरीका आपने पहले नहीं देखा होगा
सोशल मीडिया पर आपने कई तरह के स्टंट देखे होंगे, लेकिन कुछ स्टंट (Stunt) ऐसे होते हैं जो हैरान करने वाले होते हैं। सुबह सोकर उठने के बाद या फिर कहीं जाने से पहले लोग मुंह तो धोते ही हैं। लोग वॉश बेसिन के पास जाकर या फिर बाथरूम में जाकर सीधे मुंह धो लेते हैं, लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनको सीधा काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं। ऐसा ही एक एक शख्स है जिसको देखकर लगता है कि उसको सीधे तरीके से मुंह धोना बिलकुल पसंद नहीं। उसका स्टाइल (Style) कुछ अलग और अनोखा है जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें:कोरोना पर चल रही थी जूम मीटिंग,ऑन कैमरा न्यूड दिखी नेता की पत्नी,पढ़े डिटेल
Everything seems impossible until it's done.#MondayMotivation
Note – Never try this. (Especially without safety gears) pic.twitter.com/gt8080cA4m
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 5, 2021
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने ये खतरनाक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान जरूर हो जाएंगे। दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सबकुछ नामुमकिन लगता है, जब तक कि उसे पूरा ना कर दिया जाए।’
https://twitter.com/AnkitSh41814909/status/1378965149625638912
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ एक वॉर्निंग नोट भी डाला है। आईपीएस दीपांशु ने लिखा कि इसे बिल्कुल भी कोशिश ना करें। आईपीएस अधिकारी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। लोग इस पर काफी अच्छे कमेंट कर रहे हैं।
जब तक हम किसी नए व बड़े काम के लिए प्रयास न करें तब तक ही डर लगता है जिस दिन पूर्ण विश्वास से करने की ठान लेते हैं तो उसे कर भी लेते हैं
— Atul Tiwari (@ATULSIR7) April 5, 2021