-
Advertisement
सूमो रेसलर की कॉस्ट्यूम पहन लड़कियों ने किया मजेदार डांस, लोग हंसते-हंसते हुए लोटपोट
आपने कई तरह के इंफ्लूएंसर्स की वीडियो देखी होंगी लेकिन कई बार ये लोग कुछ हटकर और खुराफाती करने की भी सोच लेते हैं। ऐसा ही कुछ किया है दो पॉपुलर कॉन्टेंट किएटर्स ने। दोनों ने मिलकर ऐसा वीडियो (Video) बनाया जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। निहारिका एनएम और रूही दोसानी ने एक वीडियो शेयर किया, जहां दोनों ने ‘मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने’ गाने पर धमाकेदार डांस किया।
यह भी पढ़ें: एक रुपए के सिक्के से आप ऐसे कमा सकेंगे 10 करोड़, Video देखकर समझें फंडा
दोनों ने मिलकर शिल्पा शेट्टी के हिट सॉन्ग पर डांस किया वो भी सूमो रेसलर की कॉस्ट्यूम पहनकर। वीडियो काफी फनी है और उनके एक्सप्रेशन्स और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यहां देखें वीडियो –
दोनों के काम की बात करें तो निहारिका एनएम (Niharika NM) मजेदार और वायरल वीडियो बनाती है, उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं, रूही दोसानी (Ruhee Dosani) फनी डांस वीडियो बनाती हैं। इन डांस वीडियो में उनके परिवार के सदस्य भी होते हैं। उनके वीडियो को भी मिलियन व्यूज मिलते हैं। ये वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group