-
Advertisement
बिल्ली के साथ खेलने की कोशिश कर रहा कुत्ता, लास्ट में दिया ऐसा रिएक्शन, लोगों ने किए खूब ट्वीट
आपने छोटे बच्चों को एक दूसरे के साथ खेलते और एक दूसरे को परेशाना करते देखा होगा। जब किसी बच्चे का मन होता है खेलने का तो वो दूसरे को भी परेशान करता है खेलने के लिए। इंसानों की ही तरह जानवरों में भी ऐसा होता है। ये भी एक दूसरे के साथ प्यार करते हैं, लड़ते हैं और खेलते भी हैं। जानवरों के कुछ वीडियो (Video) बेहद प्यारे होते हैं और एक ऐसा ही वीडियो ये है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गगरी लेकर महिलाओं ने की फाइट, लोग बोले – म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के
https://twitter.com/AnimalsWorId/status/1380360738615697412
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कुत्ता और बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कुत्ता बिल्ली को छेड़ रहा है और उसे खेलने को कह रहा है, लेकिन बिल्ली का बिलकुल भी मन नहीं है।
They're not fighting, they're playing🙄🙄 There is not even a hint of real aggression or fear in the body language of any of these 3 animals. No hissing, growling, teeth baring, back rising, claws, or any real attempt by the dog to attack the cat or by the cat to escape the dog.
— Yuki Nakamura (@Yuki_nakamura90) April 9, 2021
वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि बेड पर दो बिल्लियां चुपचाप बैठी हुई हैं तभी बेड के नीचे खड़ा एक कुत्ता बिल्ली को नोचने, काटने और पंजा मारने लगता है। एक बिल्ली जहां हैरानी से कुत्ते की हरकत को देख रही है वहीं जिस बिल्ली को कुत्ता परेशान कर रहा है उस पर किसी चीज का कोई असर ही नहीं हो रहा है।
Why is that cat sitting on his hind legs? And why does that other cat just sit there and not give the dog a warning whack? My cats don't sit on hind legs. That is hilarious.
— Lynn (@RubyWatch63) April 9, 2021
काफी देर बिल्ली को परेशान करने के बाद थक हार कर कुत्ता खुद ही बैठ जाता है। ट्विटर पर Nature & Animals नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Dog is that one classmate who keeps trying to get your attention
Cat is the stoner just trying to catch some ZZzs in science class
Cat on the far right is wondering what was in the brownie his stoner friend gave him.
— 🔞Shadefalcon-Artist-COMMS OPEN (@shadefalcon1) April 9, 2021