-
Advertisement
केयरटेकर को देख इमोशनल हुआ चिंपैंजी, जोर से लगा लिया गले
कहते हैं प्यार-मोहब्बत और लगाव जैसी भावनाएं सिर्फ इंसानों में ही होती हैं जानवर भला ये सब क्या जानें, लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है। जानवरों में भी इंसानों की तरह ही रिश्तों की समझ होती है और उनके अंदर भी इमोशंस (Emotions) होते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिंपैंजी और इंसान का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- Video: स्वीमिंग पूल में गिरी बॉल को लाने के लिए कुत्ते ने भिड़ाई जुगत देखकर सब रह गए दंग
https://twitter.com/AnimalsWorId/status/1381126290120470534
वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि जानवर अपने पुराने केयरटेकर को देखकर कितना खुश है। चिंपैंजी शख्स के गले लगा हुआ है और उसे छोड़ना ही नहीं चाहता। चिंपैंजी खुशी से उछल रहा है और तरह-तरह की आवाजें निकालते हुए अपनी भावनाएं प्रकट कर रहा है। वो शख्स और महिला के गले से चिपका हुआ है और उन्हें छोड़ना ही नहीं चाहता।
Aw that’s brought a tear to my eye, how beautiful 🙏❤️🥲 xx
— KayCKaye. 🌱Ⓥ🦁🐶🐮🙅🏻♀️🌹 (@kck1965) April 11, 2021
चिंपैंजी और उसके केयरटेकर (Caretaker) का प्यार देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ रही है। ट्विटर पर Nature & Animals नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। 26 सेकंड की इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग ना सिर्फ इसे एक-दूसरे को ये वीडियो शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं।
This gave me a massive lump in my throat and a tear in the corner of my eye! ?
— Moz (@MoiraJame) April 11, 2021