-
Advertisement
ऑक्सीजन की कमी अब भूल जाओ
सुंदरनगर। केंद्र सरकार के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अब हर बिस्तर तक मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी जिले में नहीं रहेगी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में अपना ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो गया है और जल्द ही सुविधा देने जा रहा है। वहीं जिला के अन्य डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर (डीसीसीसी) के लिए भी अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था विभाग ने कर ली है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए संपूर्ण देश में 150 नए ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के 7 विभिन्न अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं।