-
Advertisement
हिमाचल में महक रहे ये फूल हैं “विदेशी”
मंडी । हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला स्थित माता बज्रेश्वरी का दरबार नवरात्रों के दौरान विदेशी फूलों से सजाया जाता है। बीते तीन वर्षों से इस मंदिर को विदेशी फूलों से ही सजाया जा रहा है। बृजेश्वरी माता मंदिर समिति की प्रधान रूमा देवी ने बताया कि अहमिल भगवती जागरण संस्था की तरफ से बीते तीन वर्षों से साज सज्जा का यह कार्य किया जा रहा है। नवरात्रों से चार दिन पहले विदेशी फूलों को यहां लाकर सजावट का कार्य शुरू कर दिया जाता है। मंदिर में जितने भी फूल लगे हैं वो सभी विभिन्न देशों से मंगवाए गए हैं।