-
Advertisement
हिमाचल के ये चार अधिकारी प्रमोट, बने Deputy Director- मिली तैनाती
शिमला। हिमाचल हॉर्टिकल्चर सर्विस क्लास वन (राजपत्रित) कैडर के चार अधिकारियों को प्रमोट कर डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) बनाया गया है। इस बारे आज नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। एसएमएस हॉर्टिकल्चर (Subject Matter Specialist (Hort)) ऑफिस ऑफ एडीएच धर्मशाला (Additional Director of Horticulture Dharamshala) कांगड़ा कमल शील नेगी को प्रमोट कर डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर कांगड़ा लगाया गया है। एसएमएस हॉर्टिकल्चर एमएफसी पालमपुर सुबोध चंद्र को उप निदेशक बागवानी ऊना के पद पर तैनाती दी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पांचवीं-आठवीं-10वीं के छात्र बिना परीक्षा किए प्रमोट
एसएमएस हॉर्टिकल्चर (एपीकल्चर) शिमला ज्ञान सिंह वर्मा को डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर (इंफॉर्मेशन) (Deputy Director Horticulture Information), निदेशक हॉर्टिकल्चर शिमला के पद पर तैनाती दी है। एसएमएस हॉर्टिकल्चर निदेशालय हॉर्टिकल्चर शिमला माला शर्मा को उप निदेशक बागवानी बिलासपुर के पद पर तैनाती दी है। उक्त अधिकारियों को नई जगह पर 15 दिन के अंदर ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर कोई अधिकारी ज्वाइनिंग देने में असफल रहता है तो उसके पदोन्नति आदेश वापस ले लिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group