-
Advertisement
Himachal : पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, युवक घायल
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झगड़ा हो गया, जो बाद में मारपीट (Beating) में बदल गया। इस मारपीट में एक युवक घायल (Injured) हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला जिला मुख्यालय के समीपवर्ती झलेड़ा स्थित पुलिस लाइन के पास हुआ है। वहीं घायल (Injured) युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने युवक की शिकायत पर हरोली उपमंडल के तहत ईसपुर और पंडोगा गांवों के निवासी 3 युवकों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घायल युवक का भी मेडिकल करवा लिया है।
यह भी पढ़ें: बेटी से Rape की बात सुनकर हत्यारा बन गया बाप,परिवार के ही छह लोगों का कर दिया कत्ल
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 निवासी 27 वर्षीय गौरव ऐरी ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि उसका आरोपी युवकों के साथ पैसों का कुछ लेनदेन बाकी था। इसी मामले में उसने युवकों से जब बातचीत शुरू की तो वह झगड़े पर उतारू हो गए। गौरव अरीली ने जब उनकी इन हरकतों का विरोध किया तो उन्होंने हमला (Attack) करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने गौरव की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group