-
Advertisement
पालमपुर सेना भर्तीः चंडीमंदिर में 27 तक करवाएं मेडिकल जांच, नहीं तो होंगे Unfit
मंडी।चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर कांगड़ा(Chaudhary Sarwan Kumar Agricultural University Palampur Kangra) में आयोजित सेना भर्ती (Army Recruitment) में भाग लेने वाले 88 उम्मीदवारों ने अभी तक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में अपना मेडिकल परीक्षण (Medical Examination) नहीं करवाया है। इन उम्मीदवारों के पास अब 27 अप्रैल तक का वक्त है। 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना मेडिकल परीक्षण चंडीमंदिर (Chandi Mandir) में करवा लें। इसके बाद परीक्षण नहीं किया जाएगा और उम्मीदवार को अनुपस्थित समझकर अनफिट करार दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में कौन बन रहे हमीरपुर पुलिस के लिए सिरदर्द, यहां पढ़े पूरा माजरा
भर्ती निर्देशक, सेना भर्ती कार्यालय, मंडी एम राजराजन ने बताया है कि सीएच सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में आयोजित सेना भर्ती में जिन उम्मीदवारों की मेडिकल परीक्षण में कुछ कमियां पाई गईं थीं, उन कमियों को चेक करने के लिए 1,458 उम्मीदवारों को कमांड अस्पताल, चंडी मंदिर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इन उम्मीदवारों में से 88 उम्मीदवारों ने अभी तक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में जाकर अपनी जांच नहीं करवाई है। उन्होंने पुनः उन 88 उम्मीदवारों को सूचित किया है कि वे 27 अप्रैल, 2021 तक या इससे पूर्व कमांड अस्पताल, चंडी मंदिर (Command Hospital Chandimandir) में अपनी जांच करवाए लें, क्योंकि इसके बाद कोविड के कारण उनकी जांच नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार 27 अप्रैल तक अपनी जांच नहीं करवाएगा, उसको अनुपस्थित समझ कर अनफिट (Unfit) कर दिया जाएगा, जिसके लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group