-
Advertisement
कोरोना के 4.12 लाख से ज्यादा नए मामले- Chaudhary Ajit Singh सहित 3982 की मौत
कोरोना (Corona) की तीन दिनों तक हल्की राहत के बाद एक बार फिर डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण (infection) के रिकॉर्ड 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी तरह आरएलडी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह (RLD Chief Chaudhary Ajit Singh) सहित 3982 की मौत (Death) हो गई है। चौधरी के निधन पर राष्ट्रपति-पीएम सहित देशभर के नेताओं ने शोक जताया है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की सलाह, Covid के हल्के लक्षण होने पर होम क्वारंटाइन रहें मरीज
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख हुआ। उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी। जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 6, 2021
कोरोना से देश की हालत ये हो चुकी है कि अस्पतालों में बेड,वेंटिलेटर,रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। शवों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,10,77,410 हो गई है। अगर बात करें संक्रमण से मौतों की तो ये आंकडा भी डराने वाला है। एक ही दिन में 3982 लोगों की मौत दर्ज हुई है। इन्हीं में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री (National President of Rashtriya Lok Dal and former Union Minister) चौधरी अजित सिंह भी इस महामारी का शिकार होकर हमेशा के लिए चले गए। वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। मंगलवार रात से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। अजित सिंह के पूर्व सांसद बेटे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्विटर पर लिखा है कि चौधरी साहब नहीं रहे। जयंत ने बताया कि अजित सिंह 20 अप्रैल को संक्रमित हुए थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
चौधरी साहब नहीं रहे!
🙏🏽 pic.twitter.com/7cnLkf0c6K— Jayant Singh (@jayantrld) May 6, 2021
चौधरी अजित के निधन पर (President Ram Nath Kovind) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। इसी तरह देशभर के नेताओं ने अजित सिंह के निधन पर शोक जताया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2021