-
Advertisement
Himachal में इस माह अब तक क्या रहा आंकड़ा, आज कितने केस-कितने ठीक- जाने
शिमला। हिमाचल में इस माह कोरोना (Corona) का कहर जारी है। हालांकि, नए मामलों के साथ काफी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं। पर कोरोना डेथ (Corona Death) चिंता बनी हुई हैं। हिमाचल में एक मई से अब तक 28 हजार 057 नए मामले आए हैं। वहीं, 17 हजार 566 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। साथ ही 369 लोगों की जान गई है। पिछले तीन दिन में अब तक 9,738 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,014 मामले आए हैं। वहीं 2,325 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक 36 लोगों ने दम तोड़ा है। शिमला (Shimla) में 9, कांगड़ा व सोलन में 6-6, मंडी में चार, सिरमौर में तीन, हमीरपुर, कुल्लू व ऊना में दो-दो, चंबा, किन्नौर में एक-एक की मृत्यु हुई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1 लाख 29 हजार 344 पहुंच गया है। अभी 30 हजार 543 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 96,911 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,853 है।
ये भी पढ़ेःलॉकडाउन जैसे हालात से एक दिन पहले Himachal की इस वक्त की देखें ताजा तस्वीरें
किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक
शिमला में 263, सिरमौर में 228, हमीरपुर (Hamirpur) में 196, कांगड़ा में 180, मंडी (Mandi) में 142, बिलासपुर व किन्नौर में दो-दो व चंबा में एक मामला आया है। मंडी के 509, कांगड़ा के 444, सोलन के 412, सिरमौर (Sirmaur) के 244, शिमला के 214, हमीरपुर के 203, चंबा के 131, ऊना के 121, कुल्लू के 42 व किन्नौर के पांच ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में अभी 8,510, सोलन में 3,710, मंडी में 3,256, शिमला में 3,023, सिरमौर में 2,959, बिलासपुर में 2,344, हमीरपुर में 2,341, ऊना में 1,604, चंबा (Chamba) में 1,399, कुल्लू में 741, किन्नौर में 345 व लाहुल स्पीति में 311 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा के 503, शिमला के 400, मडी के 214, सोलन के 150, ऊना के 132, हमीरपुर के 112, कुल्लू के 102, सिरमौर के 95, चंबा के 70, बिलासपुर के 37, किन्नौर के 25 व लाहुल स्पीति के 13 की जान अब तक गई है।
हिमाचल आज अब तक कोरोना के 2,365 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 140 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 2225 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से कोई पॉजिटिव केस नहीं है। पॉजिटिव मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। अभी 9,672 पेंडिंग सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 11 हजार 897 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।