-
Advertisement
राहुल द्रविड बन सकते हैं टीम इंडिया के Coach,श्रीलंका जाने की चल रही तैयारी
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं। टीम इंडिया को जुलाई में श्रीलंका( Sri Lanka) के दौरे पर जाना है, वहां तीन टी-20 और 3 ही वन-डे मैच होने हैं। बीसीसीआई ( BCCI)के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सीरीज को लेकर पहले ही इशारा कर दिया था। श्रीलंका के दौरे पर भारत की बी टीम जाएगी, क्योंकि भारत की ए टीम 18 जून को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (Test Championship) का फाइनल खेलेगी। इसके बाद चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। रवि शास्त्री भारत की ए टीम के साथ होंगे, ऐसे में श्रीलंका के दौरे पर भारत की बी टीम की कमान राहुल द्रविड़ को दी जा सकती है। द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। द्रविड़ के कोच रहते इंडिया.ए और अंडर-19 टीम( Under-19 team) से निकले कई खिलाड़ी आज राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: विश्च टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाड़ी है शामिल
क्रिकबज के मुताबिक टीम के मुख्य हेड रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनका सपोर्ट स्टाफ एक वक्त में एक ही टीम के साथ रह सकता है। ऐसे में दूसरी टीम के लिए ये जिम्मेदारी राहुल द्रविड को सौंपी जा सकती है। यानी द्रविड़ को श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे के दौरान भारत बी टीम की जिम्मेदारी दी जा सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के मैच 13, 16 और 19 जुलाई को खेले जाने हैं। इसके अलावा 22 से 27 जुलाई के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (International Series) आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के हिसाब से टीम इंडिया पांच जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को भारत वापस लौटेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group