-
Advertisement
HP Corona: आज 3 साल के बच्चे सहित 69 की गई जान, 3396 लोग पॉजिटिव; टॉप पर कांगड़ा
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है। बुधवार शाम तक हिमाचल (Himachal) में कोरोना के 3,396 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 69 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हिमाचल का कांगड़ा (Kangra) जिला अन्य दिनों की ही तरह आज भी कोरोना मामलों से लेकर मौतों में सबसे आगे चला हुआ है। हालांकि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने वालों का आंकड़ा भी काफी राहत भरा है। बुधवार को प्रदेश भर में 3,090 कोरोना संक्रमित (Corona infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 1,70,074 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 1,32,406 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,516 पहुंच गया है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 35,124 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं।
किस जिला में कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे अधिक मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं। कांगड़ा में 887 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राजधानी शिमला (Shimla) में 442 कोरोना मामले, मंडी में 389, सोलन में 354, हमीरपुर में 298, सिरमौर में 253, बिलासपुर में 229, ऊना में 187, चंबा में 176, कुल्लू में 109, किन्नौर में 48 और लाहुल स्पीति में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में भी सबसे आगे कांगड़ा जिला ही है। कांगड़ा जिला में आज 814 कोरोना संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर मंडी जिला में 674 लोग, चंबा में 310, बिलासपुर में 305, सिरमौर में 245, शिमला में 231, ऊना में 160, सोलन में 153, हमीरपुर में 110, कुल्लू में 56, लाहुल स्पीति में 27 और किन्नौर जिला से 5 लोग कोरोना महामारी की कैद से मुक्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में डिपो से राशन के लिए तीन घंटे से बढ़ेगा टाइम-DC करेंगे तय
आज 69 लोगों की गई जान
हिमाचल में कोरोना ने आज 69 लोगों की जान ले ली। इन में सबसे अधिक मौतें जिला कांगड़ा में हुई, यहां पर 17 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, इसके बाद शिमला में 11, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर में सात सात, मंडी व ऊना में छह – छह, बिलासपुर व कुल्लू में तीन- तीन तथा लाहुल स्पिति व चंबा में एक एक व्यक्ति की जान गई है।
तीन दिनों के भीतर 7531 लोगों ने कोरोना को दी मात
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों के भीतर 7531 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद सोमवार तक 1,24,434 लोग स्वस्थ हो चुके थे। वहीं, बुधवार तक यह आंकड़ा 1,31,965 हो पहुंच गया। इस अवधि के बीच जिला चंबा में संक्रमण के मामले बढ़े हैं, जबकि जिला बिलासपुर और हमीरपुर में कम लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिला कांगड़ा, मंडी, सोलन और ऊना में तेजी से संक्रमित ठीक हो रहे हैं।
Covid MEDIA BULLETIN 7 PM
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइडलाइन, पॉजिटिव होने के कितने दिन बाद लगेगा टीका, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सिरमौर में 3 साल के मासूम की कोरोना से मौत
मेडिकल कॉलेज नाहन में 3 साल के एक मासूम की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से नाहन मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 साल के बच्चे को लूज मोशन सहित हल्के बुखार की शिकायत थी। साथ ही निमोनिया के भी लक्षण थे, जिसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। इसी बीच बुधवार सुबह बच्चे की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डा. श्याम कौशिक ने पुष्टि करते हुए बताया कि 3 साल के बच्चे की आज संक्रमण के चलते मौत हो गई। डा. श्याम कौशिक ने बताया कि पिछले करीब एक महीने में 10 से 15 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें कई बच्चे 10 से 20 दिन के भी शामिल हैं। इसके अलावा 15 साल के बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी सप्ताह भर पहले मात्र 10 दिन का एक बच्चा संक्रमण से स्वस्थ होकर घर लौटा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group