-
Advertisement
कोरोना के 1.95 लाख नए केस-42 दिनों में सबसे कम, 3496 की गई जान
देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 42 दिनों में अब तक के सबसे कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले बीत रहे 42 दिनों के दौरान देश में हर दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बीते 24 घंटों में 3496 रहा है। मौतों (Death) के आंकड़े में भी गिरावट आ रही है। खैर अब बात करते हैं देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के आंकड़ों की तो ये 1 लाख 95 हजार 485 दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 हजार 496 लोगों ने जान गंवा दी। इसी अवधि में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 लाख 26 हजार 671 पहुंच गया।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल के बद्दी में शुरू हुआ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का उत्पादन…
इस सबके पीछे कड़ी पाबंदियों को भी एक कारण माना जा रहा है। देशभर के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन या (Corona Curfew) कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियां हैं। इनमें (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, ओडिशा, मध्यप्रदेश, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। इसी तरह देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। इनमें अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, मणिपुर,त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।