-
Advertisement
एटीएम-चेक बुक से पैसा निकालना होगा महंगा-इस Bank ने दिया है ग्राहकों को झटका
कोरोना काल में तंगहाली से गुजर रहे लोगों के लिए एक झटका ओर लगने वाला है। ये झटका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों को पहली जुलाई से लगेगा। बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज लगाने का निर्णय लिया है,उसके तहत एटीएम से निकासी,चेक बुक (Checkbook) ,मनी ट्रांसफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज को बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें :- इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी तारीख-कोरोना काल में भी नहीं मिलेगी ये वाली राहत
इस निर्णय के तहत अगर कोई भी ग्राहक (Customer)एक महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालता है तब बैंक उस पर एडिशनल चार्ज वसूला करेगा। इस ट्रांजेक्शन में बैंक के एटीएम भी शामिल हैं। यानी अगर आप चार बार से अधिक एसबीआई ब्रांच (SBI Branch) या एटीएम (ATM)से पैसा निकालते हैं तो उस पर आपको 15 रूपए और जीएसटी (GST)जोड़ कर शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर देना होगा। सर्विस चार्ज के नाम पर बैंक को 15 रूपए और जीएसटी चार्ज देना होगा। एसबीआई बीएसबीडी खाता धारकों (BSBD Account Holders)को 10 चेक बुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है। लेकिन 10 के बाद 40 रुपए प्लस जीएसटी चार्ज किया जाता है। वहीं 25 चेक वाली चेक बुक पर 75 रुपए चार्ज किए जाएंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपए और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। हालांकि, सीनीयर सिटीजन (Senior Citizens) को इसमें छूट दी गई है।