-
Advertisement
अनिरुद्ध सिंह बोले: जनसेवक हैं तो झंडी की क्या जरूरत, झंडी से कोई MLA नहीं बनते
शिमला। हिमाचल में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में विधायकों की गाड़ियों पर झंडी लगाए जाने के फैसले पर विपक्ष तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) के बाद ठियोग के सीपीआईएम विधायक राकेश सिंघा ने दो टूक गाड़ी पर झंडी लगाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अब कसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह (Congress MLA Anirudh Singh) ने भी कोरोना काल में प्रदेश सरकार के इस फैसले को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि जो लोग झंडी लगाएंगे, वे अगली बार गाड़ी लायक भी नहीं बचेंगे।
यह भी पढ़ें: मुकेश के बाद अब इन विधायक ने भी झंडी लगाने से किया इंकार-जानिए
उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों (BJP MLA) के पास पहचान का संकट खड़ा हो गया है, इसलिए वह झंडी की मांग कर रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि जब कोरोना (Corona) पीक पर है तो ये झंडी वाला फैसला आया है। यह बड़ी शर्मनाक बात है। जब कोर्ट ने लाल बत्ती के लिए मना किया है तो उसके बाद ही नहीं, उससे पहले भी उन्होंने कभी लाल बत्ती नहीं लगाई। झंडी की जरूरत क्या है, अगर जनसेवक हैं तो सब लोग जानते हैं। वह खुद कभी भी झंडी नहीं लगाएंगे। झंडी से कोई एमएलए (MLA) नहीं बनते। बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यहां तक लिखा है कि प्रदेश में कोरोना से जानें जा रही हैं और विधायकों को झंडी की पड़ी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group