-
Advertisement
नई समस्याः कोरोना नहीं हुआ फिर भी ब्लैक फंगस, देश में संक्रमण के नए मामले 2 लाख पार
कोरोना के साथ ब्लैक फंगस के खौफ के बीच एक हैरान कर देने वाली खबर यह है कि ब्लैक फंगस ( black fungus) के कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जो लोग कोरोना ( Corona) से संक्रमित नहीं थे। अभी तक ये माना जा रहा था कि जो लोग कोरोना संक्रमित है, उनको इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिए गए, जिस वजह से वो ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए लेकिन ये जो 32 मामले सामने आए हैं, उनके बारे में डॉक्टरों का कहना है कि ये वो मरीज ऐसे हैं जिन्हें दूसरी बीमारियों के इलाज के दौरान स्टेरॉयड दिए गए थे। ये सभी मामले पंजाब में सामने आए हैं। अभी तक राज्य में ब्लैक फंगस के 158 मामले सामने आए हैं, इन में 32 ऐसे हैं जिनको कोरोना नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए मामले 2 लाख से अधिक, ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार ब्लैक फंगस के लिए पंजाब के नोडल अधिकारी ( Nodal officer) डॉ. गगनदीप सिंह का कहना है कि जिस भी व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर है, उसे ये बीमारी होने का खतरा है। ब्लैक फंगस छूने से नहीं फैलता है और अगर समय पर इसकी पहचान कर ली जाए तो इसका इलाज संभव है। कोई भी व्यक्ति जिसे किसी बीमारी के इलाज के दौरान ज्यादा स्टेरॉयड दिए गए हैं, वो ब्लैक फंगस का शिकार बन सकता है। उधर देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,11, 294 नए मामले सामने आए हैं और 3842 की जान जा चुकी है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,73, 69, 093 हो गई है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या 315, 263 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के बाद भारत कोविड-19 टीकों की 20 करोड़ से अधिक खुराक लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। मंत्रालय ने बताया कि भारत ने 130 दिन में यह टीकाकरण पूरा किया, जबकि अमेरिका ने 124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया