-
Advertisement
पेंपा बन गए Tibetan के Boss
पेंपा सीरिंग ने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष की शपथ ग्रहण कर ली है। शपथ ग्रहण तिब्बती सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर के ऑफिस में बेहद सादे तरीके से आयोजित हुआ। सुप्रीम जस्टिस कमिश्नर सोनम नोरबू डगपो ने उन्हें शपथ दिलवाई व पेंपा को खता भेंट किया। सबसे बडी बात शपथ ग्रहण के दौरान ये रही कि तिब्बती धार्मिक गुरू दलाई लामा ने पेंपा को वर्चुअली आशीर्वाद दिया। इससे पहले निर्वतमान सिक्योंग डॉ लोबसंग सांग्ये ने पेंपा सीरिंग को कदम सिशि डेकी की मुहर सौंपी। ये मुहर सातवें दलाई लामा की मानी जाती है। इसे सत्ता हस्तांतरण के वक्त सिक्योंग के सुपुर्द किया जाता है। इसके साथ ही सांग्ये व शपथ ग्रहण में मौजूद आचार्य यशी फुस्तोंक ने पेंपा को खता भेंट किया।