-
Advertisement
तूफानी रफ्तार ऐसी-3.2 सेकेंड में हवा में उड़ती है, युवा दिलों को गुदगुदाती है
युवा दिलों को गुदगुदाने आ रही हायाबुसा (Hayabusa)थर्ड जेनरेशन मॉडल वाली स्पोर्ट्स बाइक का इंतजार खत्म समझो। 3.2 सेकंड में हवा में उड़ने वाली सुजुकी की ये बाइक डीलरशिप तक पहुंचने लगी है,आगे इसकी कस्टमर डिलीवरी शुरू होने वाली है। 2021 हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक को भारत में 16.40 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। 2021 हायाबुसा थर्ड जेनरेशन मॉडल (Third Generation Model)है जिसे काफी अपडेट किया गया है और नए ट्रीटमेंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसमें सिक्स-एक्सिस ए राइड बाई वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल एंटी लिफ्ट कंट्रोल लॉन्च कंट्रोल के साथ कई अन्य फीचर्स दिए हैं।
यह भी पढ़ें: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में आ रहा है धमाल मचाने, पढ़ें क्या-क्या होगा
अपने दमदार इंजन की बदौलत ये बाइक महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि 2021 हायाबुसा एक लीटर पेट्रोल में 15 किलोमीटर का माइलेज देगी। सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) को तीन डुअल.टोन रंगों के विकल्पों में पेश किया गया है। इनमें कैंडी बर्न गोल्ड के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक मेटालिक मैट स्वोर्ड सिल्वर के साथ कैंडी डारिंग रेड और पर्ल ब्रिलिएंट व्हाइट के साथ मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू सिल्वर जैसे ऑप्शंस शामिल हैं। इसके इंजन और पावर (Engine and Power) की बात करें तो पुराने मॉडल की तुलना में अपडेटेड 1,340 सीसी इनलाइन 4.सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन एक इंजन दिया गया है। यह इंजन यूरो 5 नॉर्म्स के अनुसार है। यह इंजन 9,700 आरपीएम पर 187.7 बीएचपी का पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।