-
Advertisement
ये है वो गांव जहां एक जैसे कपड़े पहनते हैं ग्रामीण-वजह देती है प्रेरणा
बेहद रोचक किस्सा है, यहां का,लोगों की एकता की बात करें तो कोई और उदाहरण नहीं। क्योंकि यहां के लोग खुद ही अपने आप में उदाहरण हैं। हम बात विदेश की नहीं बल्कि अपने ही देश की कर रहे हैं। गांव तो आदिवासी है,लेकिन किस्सा प्रेरणा देने वाला है। जो भी यहां आता है, सीख लेकर लौटता है। आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले (Banswara district of Rajasthan) के आदिवासी गांव की।
यह भी पढ़ें: यहां हर रोज 23 घंटे बाद छिपता है सूरज-एक घंटे की होती है रात
क्या आपने कभी सुना कि आपके आसपास लोग एक जैसे कपड़े पहनते हैं। अक्सर हम लोग स्टेज शो या फिर किसी प्रोग्राम में एक जैसे कपड़े पहने हुए लोगों को तो देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में हमने शायद ही कभी ऐसी जगह देखी होगी, जहां लोग एक जैसे कपड़े पहनते हैं। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग एक रंग और डिजाइन के कपड़े (Villagers Wear Same Clothes)पहनते हैं।
यह भी पढ़ें: यहां चाहकर भी नहीं पाल सकते हैं बिल्ली-वरना होता है कुछ ऐसा,सोचा भी नहीं होगा
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के इस आदिवासी गांव के लड़के एवं लड़कियां होली पर्व (Holi Festival) पर खेले जाने वाले परंपरागत नृत्य गेर में शामिल होने के लिए एक जैसे कपड़े पहनते हैं। इसके बाद ये सभी बाजार भी जाते हैं। इनके एक समान कपड़े पहनने को लेकर कोई प्रथा एवं रिवाज नहीं बल्कि एकता का प्रतीक है। इनमें यह चलन बीते कुछ वर्षों से ही पनपा है। आसपास के लोग भी इसकी तारीफ करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel