-
Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित-इन्हें मिला मौका
श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England Team)की घोषणा हो गई है। 23 जून से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए (All-rounder Chris Woakes) ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की टी-20 (T-20) टीम में वापसी हो गई है। वोक्स अंतिम बार नवंबर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसके बाद से वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट तो इंग्लैंड के लिए खेल रहे थे, लेकिन शॉर्ट फॉर्मेट में उनको मौका नहीं दिया गया था। टी-20 टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और सरे के रीस टॉप्ले को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ेः World Test Championship फाइनल से पहले न्यूजीलैंड बनी नंबर एक टेस्ट टीम
टीम में कप्तान इयोन मोर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम डावसन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन डेविड मलान, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड शामिल हैं। इसी बीच इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड (England’s head coach Chris Silverwood) ने कहा, टी-20 विश्व कप में अब कुछ महीने बाकी रह गए है। ऐसे में हम अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ करने में जुटे हैं। हम चाहते हैं कि टीम सभी सीरीज जीते और टूर्नामेंट को देखते हुए तैयारियां करे। उनका कहना है कि छह साल के बाद क्रिस वोक्स को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में उनके लिए ये सीरीज विश्व कप से पहले अहम है।