- Advertisement -
बीसीसीआई का नया फिटनेस टेस्ट BCCI’s new fitness test सुर्खियों में है, क्योंकि इसमें छह भारतीय क्रिकेटर्स फेल हो गए हैं। ये ऐसे वक्त पर हुआ है जब इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज शुरू होने जा रही है। ऐसे में विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) इशान किशन मध्यक्रम बल्लेबाज बल्लेबाज नीतिश राणा, लेग स्पिन ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, पेसर सिद्धार्थ कॉल और जयदेव उनादकट टेस्ट में पास नहीं हो पाए हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में यो यो टेस्ट के अलावा खिलाड़ियों के सामने एक और फिटनेस टेस्ट पास करने की चुनौती रखी है। बीसीसीआई के नए फिटनेस टेस्ट में खिलाड़ियों को 8 मिनट 15 सेकेंड में दो किलोमीटर की रेस पूरी करनी है, लेकिन 6 खिलाड़ी इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से पहले नया फिटनेस टेस्ट पास करने में फेल हो गए हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को नए फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया था। राहुल तेवतिया, नितेश राणा, संजू सैमसन, इशान किशन, सिद्धार्त कौल और जयदेव उनादकट बीसीसीआई के नए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी खिलाड़ियों को इस पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। चूंकि यह टेस्ट पहली बार लिया गया है इसलिए इन सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने का एक मौका और दिया जाएगा। कोरोना वायरस के चलते खिलाड़ी काफी समय तक मैदान से दूर रहे,जिसका असर फिटनेस पर पड़ा है।
- Advertisement -