-
Advertisement
आपके फोन से यूजरनेम और पासवर्ड चुरा रहीं ये 9 खतरनाक ऐप्स, जल्दी कीजिए डिलीट
नई दिल्ली। हमारी लाइफ में स्मार्टफोन जितना जरूरी है उससे ज्यादा खतरनाक (Dangerous) भी है। फोन में हम कई बार ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जो हमारे लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। Google Play Store से आप बार-बार ऐप लेते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि कई एंड्रॉयड ऐप्स यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड (Username and Password) चुरा रहे हैं। इन ऐप्स को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड करके रखा है तो तुरंत इनको अपने एंड्रॉयड फोन से डिलीट कर दें।
यह भी पढ़ें: फोन हो गया चोरी या गुम, घर बैठे ऐसे डिलीट करें उसमें मौजूद निजी डाटा
ये हैं वो 9 खतरनाक ऐप्स –
Processing Photo
PIP Photo
Horoscope Daily
Rubbish Cleaner
App Lock Keep
Inwell Fitness
Horoscope Pi
Lockit Master
App Lock Manager
रिसर्चर Doctor Web ने रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। Doctor Web के अनुसार इन एंड्रॉयड ऐप्स में 5 तरह के मैलवेयर टाइप्स मिक्स हैं। ये ऐप्स उसी जावा स्क्रिप्ट और फाइल फॉर्मेट का यूज करते हैं जो लोगों के फेसबुक क्रेडेंशियल को चुराने में काम आता है। इसको करने के लिए काफी आसान तरीका अपनाया गया था। लोगों को ये ऐप्स अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के लिए ट्रिक करते हैं।
ये ऐप्स फेसबुक साइन इन हो जाने के बाद वो इन-ऐप्स ऐड ना दिखाने और ऐप के कई और फीचर्स एक्सेस करने का ऑफर करते हैं। यहां पर कई लोग अपने फेसबुक से लॉगिन कर देते हैं। इसके लिए लॉगिन प्रांप्ट भी उनको दिया जाता है। इसके बाद malicious प्रोसेस शुरू होता है। एक बार फेसबुक अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद ऐप्स को स्पेशल सेटिंग्स मिल जाते हैं। इसकी मदद से वो डाटा को चुराने के साथ कमांड और कंट्रोल सर्वर से JavaScript लोड करने लगते हैं। इससे लोगों का डिटेल्स हाईजैक कर लिया जाता है। इसके अलावा ये खतरनाक ऐप्स करंट ऑथराइजेशन सेशन से कुकीज भी चुराने लगते हैं। फिलहाल गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है। अगर आपके फोन में ये ऐप्स अभी भी है तो आप भी तुरंत इसको डिलीट कर दीजिए।