-
Advertisement

गंदे पानी के छींटे उड़ाते आ रही थी कार, लड़की ने किया कुछ ऐसा कि ड्राइवर ने कम कर ली स्पीड
बारिश का समय है और ऐसे में सड़कें पानी से भर जाती हैं। इसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत आती है पैदल चलने वालों को। गाड़ियां आते-जाते गंदे पानी के छींटेलड़की, कम करवा दी गाड़ी की स्पीड, बरसात, बचाव का आसान उपाय, गंदे पानी के छींटे, कार, स्पीड, Social media, India live, latest news, abhi abhi,azab gazab, Viral news, Trending news, उड़ाती चलती हैं। ऐसे में काफी बच-बचकर चलने पर भी राहगीरों के कपड़े गंदे हो ही जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको बताते हैं ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना है। एक लड़की का गजब का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिससे आपको काफी आइडिया मिल जाएगा कि गाड़ी को किस तरह स्लो करवाना है।
यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, देखिए शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें
Commonsense ……
अपने बचाव का आसान उपाय😊😊 pic.twitter.com/i3E11qHluV
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 16, 2021
दरअसल, सोशल मीडियो पर एक वीडियो (Video) वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बाद सड़क नाला बन गई है और गंदे पानी से पूरी तरह भर गई है। तभी उसे तेज रफ्तार से आती हुई एक कार नजर आती है। लड़की उसी समय कार को अपने पास आता देख तुरंत एक बड़ा सा पत्थर उठा लेती है। वह ड्राइवर को पत्थर दिखाकर डरा देती है, जिसके बाद वह खुद ही कार की स्पीड कम कर देता है और लड़की कीचड़ या पानी के छींटों से बच जाती है। ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने ये मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसको देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन
https://twitter.com/ajay_mirzam/status/1415978382949425152
Mai bhi yahi karunga
— ❄️Ishu (@harsFIT) July 17, 2021
What a amazing idea …! Wonderful 🤣🤣🤣
— POOJA🇮🇳 (@RANI_POOJA_) July 16, 2021