-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस पर हमला करने और वर्दी फाड़ने का आरोपी डेढ़ माह बाद गिरफ्तार
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) में हुड़दंग मचाने और पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। करीब डेढ़ माह पहले बरमाणा थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी नम्होल के तहत यह मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कियाए जहां पर आरोपी को 14 दिन के न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि यहां पर आरोपी ने छानबीन कर रही पुलिस टीम (Police Team) पर हमला (Attack) कर दिया और एक पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी। इस हमले में एक पुलिस कर्मी घायल भी हुआ था।
यह भी पढ़ें: Kangra में मर्डर, दो के खिलाफ मामला दर्ज-आरोपियों की तलाश शुरू
बताया जा रहा है कि उस समय पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी के बीमार होने के चलते उसे उस समय गिरफ्तार नहीं किया था। आरोपी को चिकित्सक ने बीमार होने के चलते उपचार लिखा हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन अब पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…