-
Advertisement
Himachal :जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की कर लें तैयारी, तय हो गई है तिथि
मंडी। कोरोना (Corona) महामारी के चलते स्थगित हुई जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) चयन परीक्षा (Selection Test) अब 11 अगस्त को होगी। यह परीक्षा छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा 11 अगस्त को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पहले यह परीक्षा 16 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने अगस्त/सितंबर की परीक्षाओं के लिए मांगे आवेदन
उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को यह परीक्षा जिला मंडी (Mandi) के विभिन्न 20 परीक्षा केंद्रों में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने परीक्षा (Exam) में भाग ले रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने पुत्र /पुत्री के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेब साइट से डाउनलोड कर लें तथा प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय पर भेजना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-282046, 9816999573, 8679905700 पर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…