-
Advertisement
कंडाघाट में पिकअप ने राहगीरों को मारी टक्कर एक व्यक्ति गई जान दूसरा शिमला रेफर
सोलन। जिला के कंडाघाट में डिबेंचर होटल के समीप देर रात को एक पिकअप ने सड़क पर चलते राहगीरों को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। शव को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को शिमला रेफर किया गया है। मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है और वह कंडाघाट के एक होटल में शेफ था। विनोद कुमार जिला मंडी करसोग का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः परवाणू में होटल के शैड पर गिरा मलबाः एक कर्मी की गई जान, दो हुए घायल
क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे विनोद कुमार के परिजन गुलाब सिंह ने बताया कि, जब वे होटल की ओर जा रहे थे तो ,पीछे से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मारी और बाद में उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिसकी वजह से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पिकअप के नीचे आने से विनोद कुमार की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी। उन्होंने पिकअप चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलत दिशा में आ रहा था और काफी तेज़ था जिसकी वजह से वह अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और राहगीर उनकी चपेट में आ गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group