-
Advertisement
श्रावण अष्टमी नवरात्र के पहले दिन हांफी सरकारी व्यवस्था, बॉर्डर पर श्रद्धालुओं ने जमकर काटा बवाल
ऊना। श्रावण अष्टमी नवरात्र के चलते हिमाचल सरकार (himachal) ने पंजाब बॉर्डर (Punjab border) पर नाकेबंदी की है। सरकार ने बीते 4 अगस्त को निर्देश जारी कर कहा था कि श्रावण नवरात्र में मां चिंतपूर्णी के दर्शन से पहले आरटीपीसीआर (|RTPCR) निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा। जिसका सोमवार को पंजाब के श्रद्धालुओं (devotee) ने ऊना के गगरेट बैरियर पर विरोध किया। वहीं, हिमाचल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने स्थिति पर कड़ी मशक्क्त के बाद स्थिति पर काबू पाया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही तुरंत ऊना एसपी अर्जितसेन ठाकुर भी मौके पर पहुंचे।
गगरेट बैरियर 350 पुलिस कर्मी तैनात
श्रावण अष्टमी को देखते हुए ऊना जिले के गगरेट में पंजाब हिमाचल बॉर्डर पर बैरियर लगाया गया है। जहां तैनात पुलिस कर्मी कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखने के बाद ही हिमाचल में वाहनों की एंट्री होने दे रहे हैं। जिसके चलते पंजाब के श्रद्धालु नाराज हो गए। हिमाचल सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज होकर लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि गगरेट बॉर्डर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। एहतियात के तौर पर ऊना पुलिस ने पंजाब बॉर्डर पर 350 पुलिस बलों की तैनाती की है।
यह भी पढ़ें: आखिरी साल है, फिर विधायक बने ना बने कम से कम शिमला में घर तो बना लें