-
Advertisement
दर्दनाक: हिमाचल के सिरमौर में पानी के टैंक में डूबी महिला, मौत
राजगढ़। हिमाचल के सिरमौर जिले के राजगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। उपमंडल के यशवंतनगर में सार्वजनिक शौचालय के सामने बनी पानी टंकी में डूबकर 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अुनसार कटोगड़ा गांव की रहने वाली बुजुर्ग पलका देवी शुक्रवार को सार्वजनिक शौचालय की तरफ जा रही थी। शौचालय के बाहर टंकी का ढक्कन खुला था। इस बीच पलका देवी अचानक टैंक में गिर गई, जिसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने महिला बुजुर्ग को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी छानबीन की जा रही है। एसडीएम राजगढ़ सुरेंद्र मोहन ने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला के परिजनों को मौके पर 20 हजार की राशि अस्पताल में फौरी राहत के रूप में प्रदान की गई है।