-
Advertisement
हिमाचलः दो बाइक्स में सीधे भिड़ंत, हादसे के बाद नीचे गिरे युवक को टैंकर ने कुचला
सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों ( Road accident) में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल ( Himachal)के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले परवाणू ( Parwanoo) का है। यहां पर आस सुबह दो बाइक्स में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत( Death) हो गई जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे कार्रवाई की जा रही है।
कसौली- परवाणू मार्ग पर काली मिट्टी सेक्टर के पास आज सुबह हरियाणा व हिमाचल के नंबर की दो मोटर साइकिल के बीच सीधे भिड़त हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार नीचे गिर गया और पीछे से आ रहे टैंकर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान रोहित( 21) निवासी अंबोटा, कसौली के रूप में हुई है। दूसरे बाइक सवार हो हल्की चोटें आईं है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page